MP Transfer News: एमपी में देर रात 9 IAS अफसरों के तबादले, निर्वाचन पदाधिकारी को मिली नई जिम्मेदारी, देखें List

MP Transfer News Today: एमपी की मोहन यादव सरकार ने देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की हैं। 10 दिन के भीतर एक बार फिर 9 IAS अफसरों का तबादला किया गया हैं। मंगलवार देर रात मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की राज्य सरकार में वापसी हुई है। उन्हें उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

इसके अलावा अनुपम राजन उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग भी संभालेंगे। 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अनुपम राजन 20 दिसंबर 2021 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाए गए थे। अब 2 साल 8 महीने बाद जब उनकी वापसी उच्च शिक्षा विभाग में हुई हैं।

IAS Transfer: चैतन्य एमडी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, अवि प्रसाद बने मनरेगा CEO

मंत्रालय में पदस्थ कटनी जिले के पूर्व कलेक्टर अवि प्रसाद को CEO रोजगार गारंटी परिषद बनाया गया हैं। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार गारंटी परिषद की जिम्मेदारी निभा रहे एस कृष्ण चैतन्य का तबादला किया गया हैं।

मोहन सरकार ने हरदा हादसे के बाद कलेक्टर के पद से हटाए गए ऋषि गर्ग को उप सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के पद से हटाते हुए राज्य योजना आयोग का सदस्य सचिव और आर्थिक और सांख्यिकी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया हैं। 7 फरवरी को हरदा की अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद ऋषि गर्ग को हटाया गया था।

यह भी पढ़ें: डिंडौरी के इन 29 शिक्षकों की जाएगी नौकरी, शराब पीकर स्कूल आने से लेकर गंभीर लापरवाही पर कार्यवाही

शहडोल संभाग में श्रीमन शुक्ल की पोस्टिंग की गई है। रवीन्द्र सिंह को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आयुक्त पद से हटाकर मंत्रालय में सचिव बनाया गया, फ़िलहाल विभाग तय नहीं हैं।

MP Transfer News Today: सिबि चक्रवर्ती एम खाद्य विभाग के कमिश्नर

सिबि चक्रवर्ती एम. का भोपाल मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी से तबादला कर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आयुक्त सह-सचिव बनाया गया हैं। वहीं, वाणिज्यिक कर विभाग के प्रमुख सचिव अमित राठौर को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वाणिज्यिक कर विभाग और कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार राठौर के पास रहेगा।

Share Button Example

Leave a Comment