MP News Today: मध्यप्रदेश की आज दिनभर की फटाफट 10 चुनिंदा बड़ी ख़बरें, 12वीं के छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली, उपराष्ट्रपति ने शिवराज सिंह को कहा- किसान के लाड़ले।
1. छतरपुर में प्रिंसिपल का मर्डर, बाथरूम में जाकर छात्र ने सिर में मारी गोली
एमपी के छतरपुर में 12वीं के कक्षा छात्र ने अपने स्कूल प्रिंसिपल के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर 1 बजे के आसपास छतरपुर जिले के धमौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल का है।
वारदात के बाद आरोपी छात्र प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर मौके से भाग निकला था लेकिन पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे बाद आरोपी छात्र को नौगांव से गिरफ्तार किया हैं।
बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल ने आरोपी छात्र के पिता को कई बार बुलाकर शिकायत की थी जिसके बाद से ही वह प्रिंसिपल से नाराज चल रहा था। प्रिंसिपल ने पिता से कहा था कि आपका बेटा अनुशासनहीन है। इसे संभाल लो। आरोपी छात्र पिछले एक सप्ताह से स्कूल में कट्टा लेकर आ रहा था। उसने कहा था कि प्रिंसिपल और जिस टीचर ने मेरे परिजनों से शिकायत की है, उन्हें जान से मार दूंगा।
2. MP News Today Live: मनावर में प्रॉपर्टी ब्रोकर के 12 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
गुरुवार को धार जिले के मनावर में इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स के कर्मचारियों ने एक साथ 12 ठिकानों पर कार्रवाई की। इस कार्यवाही में इनकम टैक्स के अधिकारी 28 गाड़ियों में मौके पर पहुंचे थे। बिजनेसमैन आरसी जैन, प्रॉपर्टी ब्रोकर अमित शर्मा, राजेश शर्मा, कालू उर्फ बबलू टेलर, जाहिर शेख, पंकज गोधा, गोलू पहाड़िया के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। अधिकारी व्यापारियों के ऑफिस, घर और पेट्रोल पंप पर कार्रवाई कर रहे है. आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा ये पूरा मामला है।
3. दो दिन पहले उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दागे थे सवाल अब की शिवराज सिंह की तारीफ
भरे मंच पर किसानों से किए वादों को लेकर सवाल पूछने वाले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को अब एक नया नाम दिया है। उपराष्ट्रपति ने संसद की कार्यवाही के दौरान शिवराज सिंह को ‘किसान के लाड़ले’ कहा है।
यह भी पढ़ें: Damoh News: खुदाई के दौरान हुआ बड़ा हादसा, मिट्टी धंसकने से एक युवक की दर्दनाक मौत
जगदीप धनखड़ ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर कहा- “मंत्री जी आते-जाते समय मेरे साथ थे। मैंने मंत्री जी से कहा और मैं आश्वस्त हुआ, जिस आदमी की पहचान देश में लाड़ली के नाम से थी वो किसान का लाड़ला होगा। मैं पूरी तरह आशावान हूं कि ऊर्जावान मंत्री अपने नाम शिवराज के अनुरूप, ये करके दिखाएंगे। आज मैंने आपका नामांकन कर दिया है किसान के लाड़ले।”
4. चित्रकूट में ट्रक में घुसी बोलेरो, MP के एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
उत्तरप्रदेश के चित्रकूट में रैपुरा थाना क्षेत्र में झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी। परिवार प्रयागराज में अस्थियां विसर्जित करने गया था वापसी में ड्राइवर को झपकी आने पर बोलेरो कार ट्रक में घुस गई। हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी।
बोलेरो में 11 लोग सवार थे। 5 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया है। बता दें कि रविवार को कामता अहिरवार की कैंसर के चलते मौत हो गई थी। इनकी अस्थियों के विसर्जन के लिए परिवार छतरपुर से प्रयागराज गया हुआ था।
5. दमोह में 11वीं की छात्रा से गैंगरेप, ब्लैकमेलिंग से परेशान पीड़िता ने दे दी जान
दमोह में 11वीं की गैंगरेप पीड़िता फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्रा के पिता का आरोप है कि स्कूल के चार छात्रों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे।
मामला दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र का है जहाँ 17 वर्षीय छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रवि सेन और राकेश पटेल के खिलाफ पास्को एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
6. MP News Live: इंदौर दिलजीत दोसांझ का शो होगा कैंसिल, बजरंग दल ने जताई आपत्ति
इंदौर में 8 दिसंबर को पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का शो होना हैं लेकिन यह शो विवादों में घिरता नजर आ रहा हैं। भाजपा विधायक के बाद अब बजरंग दल ने भी गायक दिलजीत दोसांझ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं।
यह भी पढ़ें: Seoni News: पत्रकारिता की आड़ में चला रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, सिवनी पुलिस ने दबोचा
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं दिलजीत पर खालिस्तानी समर्थक होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी कला का गलत उपयोग कर रहे हैं और देशविरोधी बयानों के कारण युवाओं को भटकाने का काम कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की कि इस कार्यक्रम की अनुमति रद्द की जाए और पुलिस-प्रशासन को इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था प्रदान नहीं करनी चाहिए।
7. मंदसौर में बंदूक-तलवारों से दलित परिवार पर हमला, एक महिला की मौत
मंदसौर जिले के गरोठ तहसील के ग्राम ढाकनी में विवाद के चलते फायरिंग में एक महिला की हत्या कर दी गई। पूरा विवाद सरकारी जमीन पर गाय बांधने को लेकर हुआ था। हमलावरों ने दलित परिवार पर हमला किया, जिसमें एक महिला की मौत और चार लोग घायल हो गए।
दलित परिवार पर हमले के लिए पांच वाहनों से लगभग 30 आरोपित हमला करने आए थे। हमलावर बंदूकें, तलवार और लाठी-डंडे लेकर आए थे। हमले में महिला की मौत के बाद आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने को लेकर गरोठ में चक्काजाम भी किया। लगभग दो घंटे बाद पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद चक्काजाम खोला। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
8. MP News Today: लो वोल्टेज से परेशान किसान धरने पर बैठे, समाधान नहीं निकलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
सिवनी जिले के चमारी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पिछले लम्बे समय से लो वॉल्टेज की समस्या चल रही है। परेशान किसान अपनी मांगों को लेकर चमारी सब स्टेशन के सामने धरने पर बैठे हैं। चमारी क्षेत्र के किसानों के सामने एक बार फिर लो वोल्टेज की समस्या से आफत खड़ी हो गयी है।
विद्युत की आंख मिचौली और लो वोल्टेज से किसान अत्यधिक परेशान है। कम वोल्टेज होने के कारण विद्युत मोटर जलकर खाक हो जा रही है और उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वही खेतों की सिचाई न होने के कारण फसलें सूखने के कगार पर पहुंच गई है।
9. Pushpa 2 की रिलीज पर बैतूल में कटा बवाल, दर्शकों के दो गुटों में जमकर चले लात घूंसे
बैतूल में पुष्पा-2 की रिलीज के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा-2 देखने पहुंचे दो गुटों के बीच सिनेमा हॉल में विवाद इस हद तक बढ़ गया कि बात मारपीट तक जा पहुंची। सिनेमा हॉल में बवाल के दौरान जमकर लात घूंसे भी चले।
यह भी पढ़ें: Seoni News: लो वोल्टेज से परेशान किसान धरने पर बैठे, समाधान नहीं निकलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
बैतूल के गंज थाना इलाके में स्थित कांतिशिवा मल्टीप्लेक्स में गुरुवार रात पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान, सिनेमा हॉल में दो गुटों के बीच जमकर कहासुनी शुरू हुई। धीरे-धीरे यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लात-घूसे बरसाने शुरू कर दिए। सिनेमा हॉल में मौजूद अन्य दर्शकों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की और विवाद शांत हो गया. दोनों गुट के लोग बिना फिल्म देखे ही वापस चले गए. इस मामले की पुलिस में भी शिकायत नहीं हुई।
10. MP News Today: सड़क पर दौड़ती बाइक अचानक बन गई आग का गोला, सीसीटीवी फुटेज हैरान करने वाला
मैहर जिले के अमरपाटन में रामनगर रोड के पास चलती बाइक में अचानक आग लग गई। चालक ने बाइक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन बाइक जलकर राख हो गई। बाइक में आग लगने से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने पानी डालकर बाइक की आग को बुझाया।
दरअसल, पूरा मामला मध्य प्रदेश के मैहर जिले का है। अमरपाटन निवासी लल्लू कुशवाहा सब्जी का व्यापार करता है। वह सुबह जब घर से निकलकर मंडी की तरफ जा रहा था तभी कुछ दूर पहुंचने पर रामनगर रोड के पास अचानक उसकी बाइक में आग लग गई।