Akshaya Name Meaning: अक्षया एक भारतीय मूल का हिन्दू लड़की का नाम है, अगर आप भी अपनी बच्ची का नाम अक्षया रखने की सोच रहें हैं तो सबसे पहले उसका मतलब जान लीजिए। भारतीय हिन्दू धर्म में लड़की का नाम अक्षया रखा जाता हैं जिसका मतलब होता हैं “अविनाशी, अनन्त, अमर, अविनाशी, देवी पार्वती गोल्ड, रिच।”
अक्षया एक बहुत ही खूबसूरत नाम है जिसका खास महत्व हैं। अक्षया नाम का राशि मेष और अंक ज्योतिष में शुभ अंक 3 होता हैं। अक्षया नाम लड़कियों का काफी प्रचलित नाम हैं जिसे माँ लक्ष्मी से भी जोड़कर देखा जाता हैं। आप भी अपने बच्चे को अक्षया नाम दे सकते हैं।
अगर आप अपनी बच्ची को यह नाम देते हैं तो उसका स्वभाव और व्यक्तित्व भी नाम के मतलब के अनुसार हो सकता है इसीलिए सबसे पहले अक्षया नाम का मतलब (Akshaya Name Meaning) जान लेना बेहद जरुरी हैं। बच्चे का नाम उसकी पहचान से ज्यादा उसके व्यक्तित्व को दर्शाता हैं।
अक्षया नाम का मतलब – Akshaya Name Meaning
अक्षया नाम आपकी बच्ची के लिए सर्वोत्तम नाम हो सकता हैं जिसका मतलब होता हैं अनन्त, अमर, अविनाशी, देवी पार्वती, अविनाशी, गोल्ड एवं रिच। अक्षया नाम को धन धान्य की देवी लक्ष्मी से भी जोड़कर देखा जाता हैं।
0 thoughts on “Akshaya Name Meaning | अक्षया नाम का मतलब, राशि, अर्थ, चंद्र राशि, व्यक्तित्व और भाग्यशाली अंक”