Seoni News: भारी बारिश के बीच सिवनी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक जिसकी पहचान मदन तुरकर निवासी लालपुर गांव के रूप में हुई है, पोनार खुर्द और धपारा गांव के बीच नाला पार करते हुए बाइक समेत बह गया हैं।
पोनार खुर्द और धपारा गांव के बीच एक बाढ़ ग्रस्त नाले के रपटे को पार करने की जिद में युवक बह गया जिसके बाद वह लापता हैं। इस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें युवक बाइक समेत नाले में बहता हुआ नजर आ रहा है।
घटना की जानकारी लगते ही एनडीआरएफ को जानकारी दी गयी हैं जिसके बाद युवक को खोजने के प्रयास लगातार किये जा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है की युवक जानबूझकर बाढ़ ग्रस्त नाले को पार करने की फिराक में था जो उस पर भारी पड़ गयी।
यह भी पढ़ें: भारी बारिश के चलते, स्कूलों में अवकाश घोषित, कलेक्टर सिवनी ने जारी किया आदेश
बीते चार दिनो से सिवनी जिले में भारी हो रही हैं जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं। प्रशासन की ओर से लगातार चेतावनी जारी की जा रही हैं इसके बाद भी इस तरह की घटनाओं का सामने आना बेहद दुखद हैं। आम जनता से अपील हैं की कितना भी जरुरी क्यों ना हो अपनी जान जोखिम पर डालकर उफनते नदी-नाले पार ना करें।
सिवनी (Seoni News) सहित पूरे मध्यप्रदेश की ख़बरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़ें।