Mandsaur News: शराबी टीचर को कलेक्टर ने किया सस्पेंड, मेडिकल टेस्ट में पुष्टि होने के बाद की कार्रवाई

Mandsaur News: मंदसौर जिले के खजुरीपंथ में एक शराबी शिक्षक में शराब पीकर जमकर हंगामा मचाया। पुलिस ने शिक्षक का मेडिकल टेस्ट करवाया था, जिसमें शिक्षक के स्कूल शराब पीकर आने की बात की पुष्टि हुई हैं। जिसके बाद शिक्षक श्याम सुंदर मेहर को निलंबित कर दिया गया हैं।

मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने शिक्षक पर सिविल सेवा आचरण के अंतर्गत कार्रवाई की हैं। निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भानपुरा रहेगा। निलंबन अवधि में शासन के नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय रहेगा।

मामला जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी पंथ गांव का हैं जहाँ शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक श्याम सुंदर मेहर शुक्रवार को स्कूल में शराब पीकर पहुंचा था। शिक्षक को ग्रामीणों ने शराब के नशे में धुत पकड़ा था साथ ही उसकी जेब में भी शराब की बोतल भी मिली थीं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने शामगढ़ पुलिस को की थी।

हंगामे के बाद मंदसौर पुलिस ने टीचर का मेडिकल टेस्ट कराया था, मेडिकल रिपोर्ट में अल्कोहल की पुष्टि हुई है। जिसके बाद शनिवार को कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के आदेश पर शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।

मंदसौर (Mandsaur News) सहित पूरे मध्यप्रदेश की सबसे भरेसेमन्द ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़ें!

Share Button Example

Leave a Comment