Seoni News: सटोरियों पर सिवनी पुलिस की कार्यवाही, 6 हजार सहित 2 सट्टा लिखने वाले गिरफ्तार

Seoni News: सिवनी शहर के अलग अलग स्थानों पर गुरुवार रात दबिश देकर कोतवाली पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये 2 लोग सट्टा लिखने का काम करते थे, जिनके पास से करीब 6 हजार रूपये जप्त किये गए हैं।

सिवनी कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की सिवनी शहर के भीतर अलग-अलग स्थानों में सट्टा खिलाया जा रहा है। जिसके बाद थाना स्तर पर टीम गठित कर कोतवाली पुलिस के द्वारा दबिश दी गई।

सिवनी स्थित दादू धर्मशाला के सामने उपस्थित अंडे की दुकान और अमन होटल के पीछे में रोड पकडे गए व्यक्ति सट्टा लिख रहे थे। जिन्हें कोतवाली पुलिस ने अपनी सूझबूझ से दबोच लिया।

कार्यवाही में रमेश पिता बाबूलाल परते निवासी अम्बेडकर वार्ड सिवनी, ओमकार पिता हरिप्रसाद कोष्टा निवासी आजाद वार्ड सिवनी को गिरफ्तार किया हैं। ये दोनों आरोपी सट्टा लिखते हुए पुलिस के हत्थे चढ़े।

इन दोनों आरोपियों पर सट्टा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया हैं। इनके पास से पुलिस ने 5480 रुपए कैश, सट्टा पट्टी और डॉट पेन बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी समेत प्रधान आरक्षक रामावतार डेहरिया, मुकेश विश्वकर्मा, आरक्षक नितेश, अमित, प्रतीक, महिला आरक्षक नीतू और आरक्षक चालक इरफान शामिल रहे।

सिवनी (Seoni News) सहित पूरे मध्यप्रदेश की सबसे पहले भरोसेमंद ख़बरों के लिए हमारा Whatsapp Group जॉइन करें!

Share Button Example

Leave a Comment