फर्जी हस्ताक्षर कराकर पहुंचे कुछ कार्यकर्ता सिवनी भाजपा कार्यालय

फर्जी हस्ताक्षर कराकर पहुंचे कुछ कार्यकर्ता सिवनी भाजपा कार्यालय

दिन शनिवार को कुछ भाजपा कार्यकर्ता सिवनी पहुंचे निर्वाचित हुए मंडल अध्यक्ष ओम ठाकुर के विरोध में जब बूथ अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ना हमसे कोई बात हुई है ना हमने कोई हस्ताक्षर किया है और हम मंडल अध्यक्ष ओम ठाकुर देखना चाहते हैं वरिष्ठ ने बताया चयन प्रक्रिया सही हुई है कुछ लोगों को हो सकता विरोध हो!
वरिष्टों का क्या कहना है
मेहताब ठाकुर ,रामदयाल ठाकुर चुन्नीलाल ठाकुर प्रदीप चौकसे पवन ठाकुर, जो शिकायत करने वाले शिकायत की है निराधार है जो प्रक्रिया से चुनाव हुआ उसे प्रक्रिया में ओम ठाकुर ही मंडल अध्यक्ष चुने गए हैं और पूर्व में भी ओम मंडल अध्यक्ष थे उनका कार्यकाल अच्छा रहा इसलिए पुनः अध्यक्ष चुना है

बूथ अध्यक्ष किशोर ठाकुर, राकेश पटेल वीर सिंह यादव राजाराम डेहरिया बबलू महाराज , सुनील झारिया जनपद सदस्य, बोला हमने कोई हस्ताक्षर नहीं किया है ना हमें कोई जानकारी इस बारे में हमें तो ओम ठाकुर को ही मंडल अध्यक्ष देखना चाहते हैं और यह फर्जी हस्ताक्षर करने वालों पर करवाई होना चाहिए

ओम ठाकुर मंडल अध्यक्ष का कहना है
सर्वप्रथम उन्होंने मीडिया कर्मी को आभार एवं कार्यकर्ता ओ का विश्वास एवं वरिष्ठ का आशीर्वाद एवं जिला एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार कहा एवं विरोध करने वालों कार्यकर्ता ओ के बारे में पूछा तो ओम ठाकुर ने कहा वह हमारे परिवार के लोग हैं हो सकता है कुछ गलतफहमी हो हम उन्हें मना लेंगे कोई बड़ी चीज नहीं है ।

Share Button Example

Leave a Comment