Seoni News: सिवनी में चल रहा सरकारी योजनाओं के नाम पर फ्रॉड, लिंक पर क्लिक करते ही अकाउंट हो जायेगा साफ़

Seoni News: सिवनी जिले के छपारा थाना अंतर्गत चमारी खुर्द में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर कई लोगों को लूटने का मामला सामने आया हैं। व्हाट्सप्प पर प्राप्त APK फाइल को इनस्टॉल करते ही अकाउंट से पैसे कट जा रहे हैं। छपारा ब्लॉक के कई लोगो को इस तरह व्हाट्सप्प ग्रुप के जरिए शिकार बनाया गया हैं।

छपारा ब्लॉक के पीड़ित किशोर ठाकुर ने बताया की जय प्रकाश डेहरिया नाम के मोबाइल नंबर से ग्रुप पर मैसेज आया था, जिसे मेरे घर के किसी सदस्य ने APK को इनस्टॉल कर लिया जिसके बाद उनके फोन पे से लगभग 1200 रुपए कट चुके थे।

किशोर ठाकुर का व्हाट्सएप भी हैक हो गया और जिस कारण उनका नंबर जिस भी ग्रुप में ऐड था उसमें ऑटोमेटिक मैसेज जाने लगे। ऐसे ही एक और पीड़ित अनिल वंशकार के 10 हजार रुपए भी कट चुके हैं, उन्होंने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराइ हैं।

यह APK फाइल कई नामों से व्हाट्सप्प ग्रुपों में शेयर की जाती हैं जिनमें पीएम आवास, पीएम किसान और पीएम आवास प्रमुख हैं। जहाँ सरकारी योजनाओं की नई लिस्ट एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर APK को इनस्टॉल कराया जाता हैं। जैसे ही पीड़ित APK इनस्टॉल करता हैं, उसके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं।

इस फ्रॉड से कैसे बचें?

धोखेबाज आपका WhatsApp हैक करके, यह APK कई WhatsApp ग्रुप में भेजकर और भी लोगों के साथ धोखाधड़ी कर सकता है, साथ ही आपके नाम का उपयोग करके लोगों से पैसे मांगकर भी ठगी कर सकता है।

WhatsApp पर प्रसारित होने से वाले ऐसे APK से सावधान रहें, इसे न डाउनलोड, न इंस्टॉल करें।सावधानी बरते किसी भी ग्रुप पर लिंक आए तो तुरंत डिलीट कर दे, अनजान लिंक को टच ना करें।

सिवनी (Seoni News) सहित मध्यप्रदेश की भरोसेमंद ख़बरों के लिए डाउनलोड करें MP News Today App.

Share Button Example

1 thought on “Seoni News: सिवनी में चल रहा सरकारी योजनाओं के नाम पर फ्रॉड, लिंक पर क्लिक करते ही अकाउंट हो जायेगा साफ़”

Leave a Comment