Bhopal News: एमपी की राजधानी भोपाल से 1800 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद जब्त की गयी हैं। एनसीबी ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर शनिवार को एक बंद फैक्ट्री में छापा मारा जहाँ ड्रग्स बनाया जा रहा था। एनसीबी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जिस फैक्ट्री से 1800 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गयी हैं वो भोपाल के नजदीक बगरोदा गांव के इंडस्ट्रियल एरिया में है। इस फैक्ट्री में ड्रग्स को बनाने का काम चल रहा था, यह कटारा हिल्स थाना इलाके में स्थित है।
फैक्ट्री में बनाया जा रहा था एमडी ड्रग
पुलिस के अनुसार अमित चतुर्वेदी, निवासी भोपाल और सान्याल बाने, निवासी नासिक द्वारा भोपाल के बागरोदा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री की आड़ में मादक पदार्थ एमडी ड्रग का अवैध निर्माण और बिक्री में शामिल होने की सुचना मिली थी। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया हैं।
गुजरात एटीएस और एनसीबी ने संयुक्त रूप से 5 अक्टूबर को भोपाल स्थित फैक्ट्री में रेड मारने की कार्यवाही की थी। जिसमें पता चला की फैक्ट्री में एमडी ड्रग को बनाने का काम चल रहा था। फैक्ट्री से एमडी ड्रग बनाने में इस्तेमाल होने वाली करीब 5 हजार किलोग्राम का कच्चा माल और उपकरण भी पुलिस ने जब्त किये हैं।
फैक्ट्री से जब्त ड्रग्स की कीमत करीबन 1800 करोड़ रुपए की बताई जा रही हैं। जिसे बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामानों में ग्राइंडर, मोटर, ग्लास फ्लास्क, हीटर और अन्य उपकरण शामिल हैं। हालाँकि पुलिस ने इन सभी सामग्रियों को आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने भोपाल के कोटरा सुल्तानाबाद रोड, हुजूर के रहने वाले अमित प्रकाशचंद्र चतुर्वेदी जिसकी उम्र करीब 57 वर्ष, को भी गिरफ्तार किया है।
भोपाल (Bhopal News) सहित पूरे मध्यप्रदेश की सबसे विश्वसनीय और भरोसेमंद ख़बरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़ें