Seoni News: सिवनी नगरीय क्षेत्र में 24 सितंबर को जलआपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। पुरानी जलावर्धन योजना बंडोल से सिवनी टंकी भरने वाली मेन राईजिंग मेन 500 एम.एम. डाया की पाईप लाईन बंडोल फिल्टर गेट के पास पाईप लाईन लीकेज फूट जाने के कारण नगरीय क्षेत्र स्थित उच्च स्तरीय पानी टंकियों में जलभराव नहीं हो पायेंगा
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने विज्ञप्ति जारी करते हुआ आम जनता से अनुरोध किया हैं की पाईप लाईन के फूट जाने के कारण नगरीय क्षेत्र की पानी टंकियों में जलभराव नहीं हो पायेंगा इसीलिए कम से कम जल उपभोक्ता 01 दिवस हेतु पानी स्टोर कर रखने का कष्ट करें। साथ ही असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया हैं।
यह भी पढ़ें: Seoni News: राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी मामले में जिला कांग्रेस कमेटी ने दर्ज कराया FIR
सिवनी (Seoni News) सहित पूरे मध्यप्रदेश की ख़बरों के लिए अभी इंस्टॉल करें हमारा मोबाइल एप्प MP News Today